Coronavirus in Indore : इंदौर के नए इलाकों से मिले 14 और मरीज, आंकड़ा 89 पहुंचा

0
324

इंदौर। शहर में गुरुवार को 14 पॉजिटिव मरीज मिले। इसके साथ ही इंदौर में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 89 हो गई है। गुरुवार सुबह कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत की भी पुष्टि हुई थी। भोपाल एम्स से जारी रिपोर्ट में सात

मरीजों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी। उसके बाद देर रात एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने एक रिपोर्ट जारी की जिसमें सात और मरीज संक्रमित पाए गए। इसमें राजकुमार बाग से एक, सांवेर रोड से एक, स्कीम 71 सेक्टर डी से तीन, दाऊदी नगर (खजराना) से एक और सुखलिया से एक मरीज पाया गया।

चिंता की बात यह है कि गुरुवार को इंदौर से जारी रिपोर्ट में जिन इलाकों का जिक्र किया गया है वे सभी नए इलाके हैं। इससे यह आशंका जाहिर की जा रही है कि संक्रमण सीमित इलाकों से निकलकर दूसरे हिस्सों में फैलने लगा है। इंदौर में कोरोना से पहली मौत 25 मार्च को 65 वर्ष पुरुष निवासी सिलावटपुरा की हुई थी।

उसके बाद 30 मार्च को राजकुमार कॉलोनी निवासी 41 वर्षीय पुरुष की मौत हुई थी। 30 मार्च को 49 वर्ष की महिला निवासी धार रोड की मौत हो चुकी है। 24 मरीजों की हालत में सुधार एमजीएम मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के अनुसार 24 मरीजों की हालत में सुधार नजर आ रहा है। 8 मरीजों की हालत गंभीर थी जिनमें से दो की मौत हो चुकी है।

अभी भी 6 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है। अन्य मरीजों की हालत स्थित है। 17 मरीजों को किया शिफ्ट भोपाल एम्स द्वारा भेजी गई 40 जांच रिपोर्ट में से 17 पॉजिटिव मरीज सामने आए थे। दो दिनों से लिस्ट नहीं मिलने से इन्हें असरावद के सेंटर में ही रखा गया था। इनमें से 11 एक ही परिवार के थे। इनके अलावा भी 8 अन्य पॉजिटिव मरीजों को शिफ्ट किया गया है।

मरीजों के परिजन क्वारंटाइन

टाटपट्टी बाखल में अपर कलेक्टर दिनेश जैन और एडिशनल एपी राजेश व्यास और अन्य अधिकारियों व जवानों की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे शुरू किया है। यहां से गुरुवार को 11 और लोगों को चोइथराम अस्पताल के पास अमरदास बैंक्वेट हॉल में क्वारंटाइन किया।

वहीं दौलतगंज में कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के परिवार से पत्नी, बच्चों सहित 4 और स्नेहलतागंज से 5, लोगों को एमटीएच हॉस्पिटल में क्वारंटाइन किया गया है। अपर कलेक्टर पवन जैन ने बताया कि इलाके में सख्ती से कर्फ्यू का पालन कराया जा रहा है।